पांवटा साहिब में डंपरों का तांडव फिर शुरू — सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

0
165

पांवटा साहिब से बड़ी खबर — पुलिस की सख्त कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद फिर से भारी डंपरों का आवागमन फिर शुरू हो गया।

DSP हैड क्वार्टर के नेतृत्व में बीती रात 23 डंपरों पर की गई कार्रवाई के बाद यह उम्मीद थी कि हालात सुधरेंगे, लेकिन कुछ ही घंटों में सड़कें दोबारा डंपरों की रफ्तार से गूंज उठीं।

इसी बीच, श्री पांवटा विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने इस बारे एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें साफ दिख रहा है कि कार्रवाई का कोई असर नहीं पड़ा है। वीडियो वायरल होते ही लोगों का आक्रोश जस का तस है।

ज्ञान सिंह चौहान ने कहा कि यद्यपि यह कार्यवाही स्वागतयोग्य है लेकिन इसका दूरगामी समाधान का जो फॉर्मूले सरकार को दिया गया हैँ उस बारे अभी तक कोई फीडबैक नहीं आया है जिससे यह मालूम पड़ता है कि शासन इसका लॉन्ग टर्म समाधान नहीं चाहता l वहीं दूसरी औऱ आज शाम 72 घंटे का विकास मंच द्वारा दिया गया अल्टीमेटम भी समाप्त हो रहा है तो देखना होगा कि श्री पावंटा साहिब विकास मंच इस बारे अगला कदम क्या उठाता है l