पांवटा साहिब। गुरुद्वारा श्री दारी साहिब में 27 जून से चल रहे गुरमत प्रशिक्षण शिविर का आज विधिवत समापन किया गया। इस शिविर में बच्चों को गुरबाणी सांथ्य, गटका, सिख इतिहास, पगड़ी/दुमाला बांधना और गुरमुखी लिपि का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पांवटा साहिब के तहसीलदार श्री ऋषभ शर्मा पहुंचे। उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर बच्चों में धार्मिक संस्कारों के साथ-साथ आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं।
शिविर के आयोजकों और प्रशिक्षकों ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य बच्चों को अपनी धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना और उनमें सेवा भाव विकसित करना है।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य, विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रशिक्षक, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।