!
पांवटा साहिब क्षेत्र में ओवरलोडिंग और भारी ट्रालों की अव्यवस्था ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। रात 8 बजे के बाद सड़कों पर सफर करना खतरे से खाली नहीं रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रोज़ की समस्या बन चुकी है, लेकिन प्रशासन की चुप्पी अब सवालों के घेरे में है।
श्री पांवटा साहिब विकास मंच के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान ने इस स्थिति पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए चेतावनी दी है कि —
> “यदि जल्द ही प्रशासन ने इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं किया, तो मंच सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।”
ज्ञान सिंह चौहान ने कहा कि जनता का सब्र अब टूट चुका है। ओवरलोड ट्रालों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं और जाम की स्थिति पैदा हो रही है।
अब पांवटा की जनता समाधान चाहती है, वादे नहीं!
प्रशासन तुरंत कार्रवाई करे, अन्यथा आंदोलन तय है।
#पांवटा_साहिब #विकास_मंच #ओवरलोडिंग_समस्या #जनआवाज़

















































