पांवटा साहिब महाविद्यालय में एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से 8 सूत्रीय मांगें

0
24

पांवटा साहिब, 21 जुलाई 2025 – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पांवटा साहिब इकाई ने आज महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग-पत्र सौंपा। ज्ञापन में प्रदेशभर के छात्रों की समस्याओं को उठाते हुए 8 मुख्य मांगें रखी गईं।

एबीवीपी की प्रमुख मांगों में छात्र संघ चुनावों की बहाली, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का शीघ्र लागू होना, कॉलेजों में आधारभूत संरचनाओं का विकास, छात्रावास और पुस्तकालयों की सुविधाओं को बेहतर बनाना, परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता, और नशे की प्रवृत्ति पर कड़े कदम शामिल हैं। साथ ही, छात्राओं की सुरक्षा और आपदा प्रभावित परिवारों को उचित मुआवज़ा देने की भी मांग की गई।

इस अवसर पर इकाई मंत्री शिवानी चौहान के नेतृत्व में वंश भंडारी, आशीष शर्मा, ऋषभ, मनीष, और जतिन मौजूद रहे।

जारीकर्ता:
शिवानी चौहान
इकाई मंत्री, एबीवीपी पांवटा साहिब