पांवटा साहिब, 15 अगस्त — आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पांवटा साहिब के मदरसे में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही जोश, उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहराने, राष्ट्रगान और सलामी के साथ हुई। बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामकर “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद, मेरा भारत महान” जैसे गगनभेदी नारे लगाए, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
इस अवसर पर देशभक्ति के गीत गाए गए, कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए गए। शिक्षकों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष की प्रेरणादायक कहानियां सुनाकर बच्चों में देशप्रेम की भावना जागृत की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, अभिभावक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर देश की एकता, अखंडता और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। अंत में मिठाई बांटकर समारोह का समापन किया गया।