बस स्टैंड पर रातभर बेसुध पड़े बुजुर्ग के मामले में बड़ी कार्रवाई
पांवटा साहिब:
बस स्टैंड पांवटा साहिब पर कड़ाके की ठंड में पूरी रात बेसुध हालत में पड़े एक बुजुर्ग के मामले को पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने गंभीर लापरवाही मानते हुए पांवटा साहिब थाने में तैनात मुंशी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरिपार क्षेत्र के निवासी बुजुर्ग बलबीर पुंडीर हाल ही में दिल्ली से पांवटा साहिब आ रही एचआरटीसी बस में यात्रा कर रहे थे। आरोप है कि बस में अज्ञात लोगों ने उन्हें नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और लूटपाट की। बेहोशी की हालत में होने के कारण बस स्टाफ ने उन्हें नशे की आशंका मानते हुए पांवटा साहिब बस स्टैंड पर उतार दिया।

बस स्टैंड पर बुजुर्ग पूरी रात कड़ाके की ठंड में बेसुध पड़े रहे। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान बस स्टैंड के चौकीदार ने पुलिस को सूचना भी दी थी, इसके बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। यह लापरवाही बुजुर्ग की जान पर भारी पड़ सकती थी।
सुबह होने पर बुजुर्ग को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।
मामले की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने नाइट ड्यूटी में तैनात थाना मुंशी की भूमिका को गंभीर लापरवाही मानते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे प्रकरण की विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।
एसपी ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
















































