पांवटा साहिब: गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मार्ग पर फ़ास्ट फूड की रेडी के चलते अत्यधिक जाम, आने जाने वाले लोगो मे में बढ़ रही नाराज़गी

0
79

पांवटा साहिब शहर का सबसे व्यस्त और संवेदनशील मार्ग, गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के ठीक पास इन दिनों गंभीर यातायात अव्यवस्था का केंद्र बना हुआ है। इस मार्ग पर स्थित फ़ास्ट फ़ूड की रेडी के आसपास वाहनों की अनियमित पार्किंग और रेडी के ग्राहकों की भीड़ के कारण सड़क पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कोई एक-दो दिन की नहीं, बल्कि पिछले लंबे समय से बनी हुई है। श्रद्धालु, पर्यटक और स्थानीय जनता रोज़ाना इस जाम में फंसकर परेशान हो जाती है। गुरुद्वारा साहिब में दर्शन करने आने वाले बाहर के राज्यों के यात्री भी इसी अव्यवस्था का सामना करते हैं, जिससे शहर की छवि पर भी असर पड़ रहा है।

वाहनों की लंबी कतारें, फुटपाथ पर अतिक्रमण और संकरी सड़क के कारण कई बार आपातकालीन सेवाएँ भी प्रभावित होती हैं। लोगों का कहना है कि शाम के समय तो स्थिति और भी बदतर हो जाती है, जब रेडी पर भीड़ बढ़ जाती है और सड़क आधी तक घिर जाती है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से साफ मांग की है कि

अतिक्रमण हटाया जाए

सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए

गुरुद्वारा मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जाए
जिस से गुरुद्वारा श्री में आने वाली संगत को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े

लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो यह समस्या बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकती है।