पांवटा साहिब की बेटियों ने दिखाया हुनर, रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम’ के ग्रैंड फिनाले में बनीं प्रथम रनर-अप

0
3

पांवटा साहिब।

पांवटा साहिब की दो होनहार छात्राओं ने पंजाब के संगरूर जिले में आयोजित टीवी रियलिटी शो में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सूर्या कॉलोनी पांवटा साहिब निवासी संजम कौर (10 वर्ष) और जपजी कौर (11 वर्ष) ने पंजाब के धुरी जिले में आयोजित केकेएचडी (किसमें कितना है दम) टीवी रियलिटी शो के सीजन 11 के ग्रैंड फिनाले (गतका प्रतियोगिता) में भाग लिया और प्रथम रनर-अप रही।

यह प्रतियोगिता 30 जून 2025 को संगरूर, पंजाब में आयोजित हुई थी। इसमें कई जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, लेकिन पांवटा साहिब की इन बेटियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया।

संजम कौर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में कक्षा 5वीं की छात्रा है और जपजी कौर कक्षा 6वीं में पढ़ रही हैं। दोनों बहनें शुरू से ही गतका और अन्य शारीरिक खेलों में रुचि रखती हैं। स्कूल प्रशासन और स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पांवटा साहिब के लोगों में इस उपलब्धि से खुशी की लहर है और सभी ने बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है।