पाँवटा साहिब नगर पालिका परिषद में कार्यकारी अधिकारी की बार-बार छुट्टियों के चलते न केवल विकास कार्य ठप पड़े हैं, बल्कि आम जनता को जरूरी दस्तावेजों से जुड़े कार्यों में भी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष निर्मल कौर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए बताया कि पाँवटा साहिब की जनता को जन्म, मृत्यु, निवास सहित अन्य आवश्यक प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट करवाने में भारी दिक्कतें आ रही हैं। फाइलें लंबित रहने से लोग बार-बार नगर पालिका कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
वहीं नगर पालिका के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया ने कहा कि कार्यकारी अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण नगर परिषद से जुड़े कई विकास कार्य अटके हुए हैं। सड़क, नालियां, स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था जैसे मूलभूत कार्य स्वीकृत होने के बावजूद आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं।
इसी कड़ी में निर्मल कौर की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, पार्षद दीपक मल्हंस, दीपा शर्मा, मीनू गुप्ता, ममता सैनी, राजेंद्र सिंह सहित अन्य पार्षद मौके पर मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर एसडीएम गुंजीत चीमा को इस पूरे मामले की जांच करने व उचित कार्रवाई की मांग को लेकर एक पत्र सौंपा।
जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम से यह भी आग्रह किया कि नगर परिषद की नियमित बैठकों के आयोजन के लिए कोई ठोस और वैकल्पिक व्यवस्था निकाली जाए, ताकि विकास कार्यों और जनता से जुड़े जरूरी निर्णय समय पर लिए जा सकें।
नगरवासियों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही का सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है और अब इस मामले में जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए।















































