पाँवटा साहिब की सड़कों के जानलेवा खड्डे, चारों ओर लोग परेशान मुख्य सड़क की बदहाल हालत, विभाग बना मूक दर्शक

0
110

पाँवटा साहिब:

शहर की मुख्य सड़कों पर बने गहरे और जानलेवा खड्डे अब आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुके हैं। रोज़मर्रा की आवाजाही करने वाले वाहन चालकों, स्कूली बच्चों, बुज़ुर्गों और पैदल राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह उखड़ी सड़कें और खुले गड्ढे किसी भी समय बड़े हादसे को दावत दे सकते हैं।


स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बरसात के दौरान गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हो जाता है, जिससे दोपहिया वाहन चालकों के फिसलने और गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
हैरानी की बात यह है कि यह सड़क शहर की प्रमुख और सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है, फिर भी लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की ओर से मरम्मत को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई दे रही। लोगों का आरोप है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों की तुरंत मरम्मत कराई जाए और स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक मूक दर्शक बना रहता है या फिर जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है।