पंजाब के संत ढडरियां वाले ने दिखाई दरियादिली, हिमाचल के बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए 2 करोड़ रुपये और 5 ट्रक राहत सामग्री

0
13

पांवटा साहिब/शिमला — एक ओर जहां हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, वहीं दूसरी ओर ज़रूरत की इस घड़ी में पंजाब के प्रसिद्ध संत रणजीत सिंह ढडरियां वाला जी ने बड़ी मानवता का परिचय देते हुए हिमाचल के पीड़ितों के लिए 2 करोड़ रुपये नकद और 5 ट्रक राहत सामग्री भेजने की घोषणा की है।

ढडरियां वाले जी ने कहा कि यह समय एक-दूसरे के साथ खड़े होने का है। उन्होंने हिमाचल के लोगों के दुख को अपना दुख बताते हुए कहा कि यह मदद राजनीतिक नहीं, बल्कि इंसानियत और सेवा भाव का प्रतीक है।

गौरतलब है कि जहां हिमाचल प्रदेश में आपदा से लोग बेहाल हैं, वहीं राज्य के किसी भी मंत्री या विधायक ने अब तक अपनी जेब से ऐसी कोई बड़ी मदद नहीं दी है। इस पर आम जनता और सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं कि क्या जनता की सेवा केवल भाषणों तक सीमित रह गई है?

ढडरियां वाला जी की यह पहल उन सभी नेताओं के लिए एक आईना है, जो जनता के नाम पर राजनीति तो करते हैं, लेकिन ज़रूरत की घड़ी में पीछे हट जाते हैं।

राहत सामग्री में शामिल हैं:

सूखे राशन के पैकेट

दवाइयाँ

कंबल और वस्त्र

पीने का पानी

रोज़मर्रा की ज़रूरत की वस्तुएँ

ढडरियां वाला जी ने सभी समर्थकों और श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे आगे आएँ और हिमाचल में आपदा से जूझ रहे लोगों की मदद करें।