पांवटा साहिब। नेशनल हाईवे-7 (चंडीगढ़-देहरादून रोड) पर माजरा बाईपास के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि दो गाड़ियां आपस में जोरदार टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू किया। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
घायल लोगों की पहचान और कारणों का पता लगाया जा रहा है।

















































