मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लिया संज्ञान, 25 लाख रुपये का बजट स्वीकृत
पांवटा साहिब।
शिव मंदिर नारीवाला से जम्बू खाला होते हुए छोट्टू वाला मार्ग की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण विषय को लेकर
नसीमा बेगम — (निर्देशक, गैर-सरकारी, हिमाचल प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड; सदस्य, हिमाचल प्रदेश महिला कल्याण बोर्ड; पूर्व सचिव, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी) —
ने हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सड़क निर्माण के लिए बजट की मांग की थी।
मुख्यमंत्री ने मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए इस मार्ग के लिए ₹25 लाख रुपये के बजट को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह प्रस्तावित सड़क क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए न केवल आवागमन को सरल बनाएगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी।
नसीमा बेगम ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
“यह निर्णय जनहित में एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे वर्षों पुरानी मांग को आखिरकार मंज़ूरी मिल गई है।”
उन्होंने आगे कहा कि—
“मैं भविष्य में भी पांवटा साहिब की जनता की सेवा और क्षेत्रीय विकास के लिए पूरी तरह समर्पित रहूंगी।”