नगर परिषद पांवटा साहिब की नई कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला ने संभाला कार्यभार

0
12

पांवटा साहिब नगर परिषद में प्रशासनिक बदलाव के तहत कंचन बाला ने आज नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपना कार्यभार विधिवत रूप से संभाल लिया।

इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती निर्मल कौर और उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश कटारिया ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सौहार्दपूर्वक स्वागत किया और नई ज़िम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यभार ग्रहण के पश्चात् कंचन बाला ने नगर परिषद कार्यालय के कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा नगर क्षेत्र में विकास, सफाई, जनसुविधाओं और पारदर्शिता को प्राथमिकता देने की बात कही।

🔹 कंचन बाला ने कहा:

“पांवटा साहिब नगर क्षेत्र के सुनियोजित विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। आमजन की भागीदारी से नगर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।”

इस मौके पर नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।