धर्मशाला कॉलेज छात्रा मौत मामला: 15 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो हिमाचल–पंजाब बॉर्डर सील करने की चेतावनी

0
30

धर्मशाला। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की छात्रा की मौत के मामले में न्याय न मिलने पर महर्षि वाल्मीकि गुरु रविदास यूथ एकता महासभा ने कड़ा रुख अपनाया है। महासभा के अध्यक्ष अमित वाल्मीकि ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर दोषियों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन हिमाचल–पंजाब बॉर्डर सील करने जैसा बड़ा कदम उठाएगा।
मंगलवार को महासभा के पदाधिकारियों, विभिन्न संगठनों के सदस्यों और समर्थकों ने धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय के बाहर करीब दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच, दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की।
अध्यक्ष अमित वाल्मीकि ने कहा कि पुलिस व प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार द्वारा बार-बार शिकायत देने के बावजूद मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
प्रदर्शन के दौरान छात्रा के माता-पिता भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन से भावुक अपील करते हुए कहा कि उनकी बेटी की मौत की सच्चाई सामने लाई जाए और जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा दी जाए।
अमित वाल्मीकि ने स्पष्ट किया कि आंदोलन शांतिपूर्ण है, लेकिन न्याय न मिलने की स्थिति में इसे और व्यापक रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में प्रदर्शन किए जाएंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर बड़ा जन आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
प्रशासन की ओर से प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।