दून वैली स्कूल ने जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में मचाया धमाल, कई खिलाड़ी राज्य स्तर के लिए चयनित

0
19

पांवटा साहिब=अमित कुमार

भट्टांवाली स्थित दून वैली स्कूल ने नाहन के इंडोर स्टेडियम में आयोजित सिरमौर जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई खिताब अपने नाम किए और राज्य स्तर के लिए खिलाड़ियों का चयन भी सुनिश्चित किया।

प्रमुख उपलब्धियां:

निकुंज रमौल – अंडर-19 लड़कों के सिंगल्स में विजेता, अंडर-17 लड़कों के सिंगल्स और युगल में उपविजेता।

नोशी रमौल – अंडर-15 लड़कियों के सिंगल्स में विजेता।

यश – अंडर-15 लड़कों के युगल में विजेता, अंडर-15 सिंगल्स में उपविजेता।

निकुंज रमौल और नोशी रमौल की जोड़ी – अंडर-17 और अंडर-19 मिक्स्ड डबल्स ट्रायल में विजेता।

सुरभि – अंडर-17 लड़कियों के युगल में चयनित।

राज्य स्तर पर चयन:

निकुंज रमौल – 6 स्पर्धाओं में सिरमौर ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

नोशी रमौल – 4 स्पर्धाओं में राज्य स्तर पर खेलेंगी।

यश – 3 स्पर्धाओं में राज्य स्तर पर उतरेंगे।

सुरभि – 1 स्पर्धा (अंडर-17 लड़कियों का युगल) में ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगी।