ऑपरेशन सिंदूर : तबाह हुआ पाकिस्तान में आतंक का नया कंट्रोल रूम ’88’, जानिए कैसे करता था ये काम
सूत्रों के अनुसार, ’88’ कंट्रोल रूम जैश-ए-मोहम्मद का नया ऑपरेशनल सेंटर था. यह सिर्फ एक इमारत नहीं थी, बल्कि एक कमांड और कंट्रोल हब था, जहां से आतंकियों की मूवमेंट, लॉन्चिंग टाइम और इंटेल नेटवर्क को मॉनिटर किया जाता था. आतंकियों को पाक के मुजफ्फराबाद के ट्रांजिट कैम्प सवाई नाला तक पाक आर्मी की मदद से घुसपैठ के लिए जाता था.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. सूत्रों के मुताबिक तीनों सेनाओं का संयुक्त अभियान ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह से सफल रहा. लश्कर और जैश के हेडक्वार्टर तबाह हो गए हैं. वहीं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद में स्थित आतंक का नया कंट्रोल रूम ’88’ पूरी तरह तबाह कर दिया गया है. यह वही अड्डा था जहाँ से पाकिस्तान आर्मी और ISI भारत के खिलाफ घुसपैठ की रणनीतियां बनाते थे.