डाकपत्थर (उत्तराखंड-हिमाचल सीमा),
हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर स्थित डाकपत्थर बैराज डेम में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक आतंकी हमले की सूचना पर सुरक्षाबलों का जमावड़ा लग गया। बताया गया कि डेम के कंट्रोल रूम पर आतंकियों ने हमला कर दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया है।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और बम स्क्वाड की टीमें तुरंत पहुंचीं और पूरे क्षेत्र को घेर लिया। सुरक्षाबलों ने तेजी से मोर्चा संभालते हुए कुछ ही समय में आतंकियों को मार गिराया और बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हालांकि, बाद में अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कोई वास्तविक आतंकी हमला नहीं था, बल्कि एक मॉकड्रिल (अभ्यास) थी, जिसे आतंकी हमले जैसी आपातकालीन स्थिति में एजेंसियों की तत्परता और तालमेल की जांच के लिए आयोजित किया गया था।
प्रशासन का कहना है कि इस तरह की मॉकड्रिल समय-समय पर की जाती है ताकि किसी भी वास्तविक संकट की स्थिति में तुरंत और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।