डाकपत्थर पंचायत से बी.डी.सी. पद पर श्रीमती रीना पंकज कुमार ने ठोकी दावेदारी, अंगूठी चिन्ह पर वोट की अपील

0
101

डाकपत्थर: पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच ग्राम पंचायत डाकपत्थर की वार्ड 1 से 7 तक की बी.डी.सी. सीट से श्रीमती रीना पंकज कुमार ने चुनाव मैदान में उतरने की घोषणा की है। उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह ‘अंगूठी’ पर समर्थन मांगते हुए जनता से जोरदार वोट की अपील की है।

रीना पंकज कुमार को एक शिक्षित, कर्मठ, जुड़ी हुई और योग्य महिला प्रत्याशी के रूप में क्षेत्र में जाना जाता है। वह वर्षों से समाजसेवा और जनहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय रही हैं। उनका कहना है कि अगर जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया तो वह क्षेत्र के हर वर्ग के विकास के लिए ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगी।

रीना पंकज ने जनता से अपील करते हुए कहा:
“आपका एक वोट मेरे लिए नहीं, बल्कि डाकपत्थर पंचायत के विकास के लिए होगा। आपसे अनुरोध है कि अंगूठी चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाएं। मैं दिन हो या रात, हर पल आपके साथ रहूँगी।”

इस मौके पर निवेदक श्री पंकज कुमार ने भी जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि रीना पंकज जैसी कर्मठ महिला का नेतृत्व पंचायत को एक नई दिशा दे सकता है।

गांव की गलियों से लेकर सोशल मीडिया तक, अब यह अपील तेजी से पहुंच रही है –
“जब होगा सबका साथ, तभी होगा पंचायत का विकास।”