इन्नरव्हील क्लब पांवटा ने तीज महोत्सव के साथ किया नई कार्यकारिणी का इंस्टॉलेशन
पांवटा साहिब=अमित कुमार
इनरव्हील क्लब पांवटा साहिब द्वारा तीज के पर्व के साथ इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में जहां महिलाओं ने तीज का पर्व पारंपरिक अंदाज में मनाया तो वहीं नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। इस बार क्लब की कमान फिर से रितु गुप्ता को सौंपी गई है। चारुल गोयल सचिव, निर्मित कौर उपाध्यक्ष, सुप्रिया खुराना कोषाध्यक्ष, अर्चना गुप्ता आईएसओ, मोनिका गर्ग एडिटर, अंजू वर्मा जेडसीसी तथा सुनीता शर्मा जोनल को-ऑर्डिनेटर नियुक्त हुई। क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्ष रितु गुप्ता ने बताया कि
पिछले सत्र में क्लब ने अनेक सामाजिक कार्य किए। इनमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच और महिला जागरूकता कार्यक्रम शामिल रहे। इस वर्ष भी महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इंस्टॉलेशन के साथ-साथ तीज उत्सव को भी विशेष रूप से मनाया गया। महिलाओं ने मेहंदी रचाई,
लोक गीतों पर नृत्य किया और विभिन्न खेलों में भाग लिया। विजेताओं को आकर्षक उपहार भी भेंट किए गए। जेडसीसी अंजू वर्मा ने कहा कि इन्नरव्हील क्लब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस आयोजन में हरलीन कौर, सुनीता शर्मा समेत क्लब की अनेक महिलाएं मौजूद रही।