हिमाचल सरकार ने खोले रोजगार के द्वार
असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस, जिला सिरमौर – हिमाचल प्रदेश)
पांवटा साहिब/शिलाई।
हिमाचल प्रदेश में रोजगार को लेकर बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है। इरशाद मलिक, चेयरमैन, ने जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HPSEDC) ने जिला सिरमौर में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए पार्ट-टाइम आया/हेल्पर (आउटसोर्स आधार पर) के 130 पदों के लिए संशोधित आदेश और इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है।

उन्होंने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया विशेष रूप से स्थानीय महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने और विद्यालयों में सहायक स्टाफ की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
—
जिन विकास खंडों में पद स्वीकृत — ब्लॉकवार संख्या
शिलाई – 30 पद
पांवटा साहिब – 22 पद
काफटा (कुफोटा) – 19 पद
बकरास – 20 पद
सतौन – 15 पद
संगड़ाह – 24 पद
कुल – 130 पद
HPSEDC द्वारा UDISE 2024-25 के आधार पर उन स्कूलों की अधिकृत सूची भी जारी की गई है जहाँ प्री-प्राइमरी सेक्शन संचालित हैं और जिन्हें इन पदों की आवश्यकता है।
जिला सिरमौर के प्राइमरी स्कूलों की अधिकृत सूची (UDISE अनुसार)
(आपकी दी गई पूरी सूची बिना बदलाव शामिल है)
ब्लॉक – बकरास (BAKRAS)
1. जीपीसीएस बकरास – 2100107208
2. जीपीसीएस डिग्वा-I – 2100100701
3. जीपीसीएस गुंदाह – 2100100302
4. जीपीसीएस हल्हाण – 2100101401
5. जीपीसीएस कोटा पाब – 2100101004
6. जीपीसीएस लोजा – 2100101301
7. जीपीसीएस मिलाह – 2100100802
8. जीपीसीएस पनोग – 2100101701
9. जीपीएस भातुरी – 2100107302
10. जीपीएस बिंदला – 2100100703
11. जीपीएस दाहर – 2100101204
12. जीपीएस धार – 2100100203
13. जीपीएस घुंडवी – 2100101405
14. जीपीएस हल्हाण-2 – 2100100665
15. जीपीएस जुब्याली धार – 2100101702
16. जीपीएस कियाॅना – 2100100601
17. जीपीएस कियारी – 2100100605
18. जीपीएस मांगल – 2100101002
19. जीपीएस पाब-3 – 2100100304
20. जीपीएस पाजोर – 2100100903
—
ब्लॉक – काफटा (KAFFOTTA)
21. जीपीसीएस गड्डी – 2100115042
22. जीपीसीएस जमना – 2100110201
23. जीपीसीएस कफोटा – 2100110101
24. जीपीसीएस कमराऊ – 2100110804
25. जीपीसीएस माशू – 2100110200
26. जीपीसीएस शावगा कांडो – 2100110221
27. जीपीसीएस शिल्ला – 2100110025
28. जीपीसीएस तटियाना – 2100110203
29. जीपीएस डबरा – 2100111002
30. जीपीएस देवला – 2100110903
31. जीपीएस दगाना – 2100110904
32. जीपीएस हुनी – 2100110905
33. जीपीएस इंडोली – 2100111201
34. जीपीएस जुनाल – 2100110202
35. जीपीएस कुम्बली – 2100110504
36. जीपीएस लानी – 2100110801
37. जीपीएस मीनल बाग – 2100111203
38. जीपीएस न्यू जमना – 2100111801
—
ब्लॉक – पांवटा साहिब (PAONTA SAHIB)
39. जीपीसीएस अजोली – 2100500940
40. जीपीसीएस भटनवाली – 2100503022
41. जीपीसीएस जामनवाला – 2100500883
42. जीपीसीएस शिवपुर – 2100500903
43. जीपीएस सिमरौली ताल – 2100500904
44. जीपीएस सिमरौली – 2100500906
45. जीपीएस बैंणकुआं – 2100503605
46. जीपीएस बंगरण – 2100505101
47. जीपीएस बेहड़ाल-2 – 2100502402
48. जीपीएस बहरेवाला – 2100501102
49. जीपीएस भूपपुर – 2100502801
50. जीपीएस देवीनगर – 2100500905
51. जीपीएस गुलाबगढ़ – 2100508603
52. जीपीएस हीरपुर – 2100508003
53. जीपीएस कुंजा मत्रालियों – 2100504001
54. जीपीएस मालगी – 2100502101
55. जीपीएस मग्लावाला – 2100501201
56. जीपीएस करतारपुर – 2100502303
57. जीपीएस नरीवाला – 2100501002
58. जीपीएस निहालगढ़ – 2100503201
59. जीपीएस रम्पुरघाट – 2100501404
60. जीपीएस टोका नगला – 2100500805
61. पीएम SHG CFC पांवटा साहिब – 2100500904
इंटरव्यू का कार्यक्रम
पांवटा साहिब – 09 दिसंबर 2025
शिलाई – 10 दिसंबर 2025 (सुबह 10 बजे–शाम 5 बजे)
सतौन – 12 दिसंबर 2025
कफोटा – 13 दिसंबर 2025
संगड़ाह (BDO कार्यालय) – 14 दिसंबर 2025
इंटरव्यू में साथ लाने वाले दस्तावेज़
मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र
पहचान पत्र
स्थानीय प्रमाणपत्र
आयु प्रमाण
अनुभव प्रमाणपत्र (यदि उपलब्ध)
आवेदन से जुड़े अन्य दस्तावेज़
इरशाद मलिक का बयान
इरशाद मलिक ने बताया कि यह भर्ती प्रक्रिया जिले की स्थानीय महिलाओं एवं युवतियों के लिए एक बड़ा रोजगार अवसर लेकर आई है। उन्होंने कहा कि प्री-प्राइमरी स्कूलों में आया/हेल्पर की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी, ऐसे में HPSEDC का यह कदम विद्यालयों की व्यवस्थाओं को मजबूत करने के साथ–साथ कई परिवारों को आर्थिक राहत भी देगा।

















































