सराज में आपदा प्रभावितों से मिलने के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कोसी प्रदेश सरकार
हिमाचल सरकार लोगों से उनका सब कुछ छीनने में मशगूल है। यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज में आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटने के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि विधानसभा के अंदर कर्मचारियों को डीए देने का दावा करने वाली सरकार ने अब हायर ग्रेड-पे भी छीन लिया है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार पर लोगों से छीनने की जिद सवार है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद से ही सरकार द्वारा लोगों से सुख सुविधा और हक छीनने का यह सिलसिला लगातार जारी है। लोगों से उनके अधिकार छीनने की इस मनमानी से प्रदेश का ही नुकसान होगा। लोगों के डीए, मेडिकल बिल छीनते-छीनते सरकार अब लोगों का हायर ग्रेड- पे छीनने पर आ गई है। दो साल बाद रेगुलर करने का हक सरकार पहले ही छीन चुकी है। कॉन्ट्रैक्चुअल भर्ती को जॉब ट्रेनी भी बना दिया है।
खाली पड़े पद, आउटसोर्स पर काम कर रहे लोगों की नौकरियां, माननीय न्यायालय द्वारा लोगों को मिल चुके वरिष्ठता के लाभ भी सरकार द्वारा घोषित या अघोषित रूप से लगातार छीना जा रहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों को मिल रही सुख- सुविधाओं को सुधारना और आगे बढ़ाना ही सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने पहले दिन से ही अपना इरादा साफ कर दिया था कि हम प्रदेश को आगे बढ़ाने की बजाय पीछे ले जाने का काम करेंगे।
आपदा प्रभावितों को बांटी राहत सामग्री
जयराम ठाकुर ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के बगड़ा थाच और बहल सैंज के आपदा प्रभावित परिवारों से खुनाची गांव में जाकर मुलाक़ात की। उन्होंने कहा कि चिंता की बात है कि खुनाची गांव भी लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण धीरे-धीरे धंस रहा है। गाँव में अब तक कुल 50 घर प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 12 मकान पूर्णत: क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिस कारण प्रभावितों को नजदीकी खुनाची स्कूल में रहना पड़ रहा है। उन्होंने प्रभावित परिवारों के बीच जाकर उनकी समस्याएँ सुनीं और राहत सामग्री भी वितरित की।