Amit Kumar
विकासनगर क्षेत्र के जाने-माने पत्रकार सतपाल दाहिया को आज जनता ने पंचायत प्रधान पद पर भारी मतों से विजयी बनाकर यह स्पष्ट कर दिया कि जो आवाज़ जनता के लिए उठती है, वही उनके दिलों में बसती है।
चुनाव से पहले सतपाल दाहिया ने पत्रकारिता के माध्यम से क्षेत्र की तमाम जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाया — चाहे वो पेयजल संकट हो, सड़कें हों या स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा। उनके प्रयासों से न सिर्फ प्रशासन की नींद खुली, बल्कि आम लोगों में जागरूकता भी आई।
जनहित के इन मुद्दों को लगातार उठाने वाले सतपाल दाहिया पर जनता ने इस बार विश्वास की मुहर लगाई और उन्हें पंचायत का नेतृत्व सौंपा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि “अब हमारी पंचायत को एक ऐसा प्रधान मिला है जो वास्तव में जनता की तकलीफ को समझता है और उसे हल करने का जज़्बा भी रखता है।”
सतपाल दाहिया ने अपनी जीत को जनता को समर्पित करते हुए कहा, “यह जीत मेरी नहीं, आप सभी जागरूक नागरिकों की है। मैं हर गांववासी की उम्मीद पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।”