गुरुद्वारा ग्राउंड से 8 साल का बच्चा मिला, परिजनों की तलाश जारी पाँवटा साहिब गुरुद्वारा ग्राउंड से एक 8 साल का बच्चा मिला

0
70

जो अपने आप को सही तरीके से पहचान नहीं पा रहा है। बच्चे के अनुसार वह रास्ता भटक गया था और अपने घर का पूरा पता नहीं बता सका।
स्थानीय लोगों ने मानवीयता दिखाते हुए तुरंत बच्चे को सुरक्षित स्थान पर बैठाया और इसकी सूचना पुलिस थाना पाँवटा साहिब को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर उससे पूछताछ शुरू की।
पुलिस द्वारा बच्चे के परिजनों की तलाश की जा रही है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सूचना भेज दी गई है।
प्रशासन व पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस बच्चे को पहचानता हो या उसके माता-पिता/परिजनों के बारे में कोई जानकारी रखता हो, तो तुरंत पुलिस थाना पाँवटा साहिब से संपर्क करें, ताकि बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार तक पहुंचाया जा सके।