आप सभी तक जनहित और राजनीति से ऊपर उठकर, सामाजिक रूप से जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के कच्ची ढाग में हर वर्ष सड़क ढसने के कारण अनेको दिनों तक यातायात व्यवस्था अवरूद्ध हो रही है जिसके कारण जनता को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,और यह समस्या पूर्व सरकार में भी और वर्तमान सरकार में भी देखने एवं सुनने को मिल रही है, जिस क्षेत्र की समस्या ने हिमाचल प्रदेश का पूरा ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, तो वहीं समय-समय पर विभिन्न सरकारों के जन-प्रतिनिधि जनता को हमेशा आश्वस्त करते नज़र आते हैं कि इस समस्या का समाधान वैकल्पिक मार्ग या फिर इस क्षेत्र के निकटतम अन्य क्षेत्र से सतौन के लिए पुल का निर्माण किया जाएगा, परन्तु यहां देखने एवं आत्मचिंतन करने का विषय यह है, कि इतने वर्षों बाद ना तो अभी तक कोई बेहतर स्थाई वैकल्पिक मार्ग बन पाया है, और ना ही सतौन के लिए पुल का निर्माण हो पाया, जिस समस्या से गिरिपार की आमजनता सबसे अधिक प्रभावित हो रही है,जिस प्रकार केन्द्र सरकार ने गिरिपार को पांवटा से हाटकोटी तक राष्ट्रीय राजमार्ग 707 की सौगात प्रदान की है जो निश्चित रूप से गिरिपार की जनता के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है, जिसके बनने से समय की बचत, रोजगार के अवसर और आवागमन के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो रही है, परन्तु इस क्षेत्र में सड़क अवरूद्ध होने के कारण गिरिपार के किसानो को समय पर फल-सब्जियां मंडियों में पहुंचाने और मरीजो इत्यादि को समस्या का सामना करना पड़ रहा है,इस प्रकार प्रदेश सरकार से निवेदन रहेगा कि इस समस्या का जल्द से जल्द पुल का निर्माण करके स्थाई समाधान किया जाएं ताकि भविष्य में गिरिपार की जनता को इस समस्या से निजात मिल सके तो वहीं हम सभी युवाओं और समाज का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम राजनीति से ऊपर उठकर जागरूकता के रूप में ऐसे गंभीर विषय पर मिडिया बन्धुओं के माध्यम से जनहित में उठाने का प्रयास किया जाएं,जिस समस्या से आज गिरिपार की जनता कहीं न कहीं जूझतीं नज़र आ रही है।
*स्वतन्त्र लेखक-ठाकुर हेमराज राणा सिरमौर*