पोंटा साहिब: सेवा भाव और मानवता की मिसाल पेश करते हुए खालसा एड टीम ने पंजाब में बाढ़ प्रभावित परिवारों तक बड़ी राहत सामग्री पहुँचाई। पोंटा साहिब के गुरुद्वारा डड़ी साहिब में संगत, मेडिकल फ़ैक्ट्रियों, ट्रक यूनियन और स्थानीय भाइयों के सहयोग से एक ट्रक दवाइयाँ, एक ट्रक ज़रूरी कपड़े और एक ट्रक राशन व पानी एकत्र किया गया।
गुरु साहिब के चरणों में अरदास उपरांत यह राहत सामग्री रवाना की गई और खालसा एड टीम ने पंजाब के अलग-अलग बाढ़ प्रभावित गाँवों में यह सामान बाँटकर लोगों को संबल दिया। परिवारों ने इस सेवा को गुरु साहिब की रहमत और संगत के सहयोग का नतीजा बताया।
सेवा का यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा। खालसा एड ने अब हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित परिवारों तक मदद पहुँचाने का संकल्प किया है। संस्था का कहना है कि संकट की इस घड़ी में हर ज़रूरतमंद तक राहत पहुँचाना ही सबसे बड़ी सेवा है।