खारा जंगल शराब कांड: पुलिस और फॉरेस्ट विभाग पर गंभीर सवाल

0
64

रोजाना 100–200 लीटर अवैध शराब निकलने का दावा; पुलिसकर्मियों, फॉरेस्ट स्टाफ और अधिकारियों की कथित मिलीभगत—शिकायत पहुँची मुख्यमंत्री हेल्पलाइन

खारा जंगलों में अवैध शराब के धंधे को लेकर अब मामला अत्यंत गंभीर हो गया है। कई दिनों से वन विभाग और पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने के बावजूद किसी बड़े आरोपी की गिरफ्तारी न होना स्थानीय लोगों में गहरा संदेह पैदा कर रहा है।

इसी बीच एक युवक द्वारा वायरल किए गए वीडियो ने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है।

युवक के गंभीर आरोप—
कुछ पुलिसकर्मी पैसे लेते हैं, फॉरेस्ट वाले भी मदद करते हैं”**

युवक ने वीडियो में दावा किया कि—

“कुछ पुलिसकर्मी पैसे लेकर शराब माफिया को रास्ता देते हैं।”

“फॉरेस्ट विभाग के कुछ कर्मचारी भी इस नेटवर्क को बचाने में शामिल हैं।”

“रोजाना 100–200 लीटर शराब जंगल से बाहर निकल जाती है और बॉर्डर पर भी सेटिंग चलती है।”

युवक के अनुसार इतने बड़े स्तर पर अवैध शराब की आवाजाही तभी संभव है जब अंदर से किसी न किसी की मदद मिल रही हो।

अब अधिकारी और पूरा विभाग भी सवालों के घेरे में

स्थानीय लोगों का कहना है कि—

हर दिन भट्टियां नष्ट हो रही हैं,

लाहन बरामद हो रहा है,

लेकिन आरोपी हर बार फरार हो जाते हैं।

लोगों ने साफ कहा है कि—

❗ “अब सिर्फ माफिया नहीं, अधिकारियों और विभाग की भूमिका भी जांची जानी चाहिए।”

सबसे अहम—शिकायत पहुँची मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक

युवक ने सिर्फ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल नहीं किया, बल्कि पूरे मामले की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज कराई है।
शिकायत में स्पष्ट मांग की गई है—

पुलिस और फॉरेस्ट कर्मचारियों की भूमिका की स्वतंत्र जांच हो,

कथित मिलीभगत की हर स्तर पर पड़ताल की जाए,

और इस अवैध शराब नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाए।

युवक ने हेल्पलाइन में यह भी लिखा है कि “अगर विभाग के अंदर ही लीक है, तो कार्रवाई कभी सफल नहीं होगी।”

प्रशासन पर बढ़ा दबाव

लगातार बढ़ते आरोपों, वायरल वीडियो और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत के बाद अब पूरा मामला सरकार और प्रशासन की नज़र में आ गया है।

जनता की सीधी मांग—

दिखावटी कार्रवाई नहीं चलेगी।

असली आरोपी और सहयोगी दोनों गिरफ्तार हों।

अधिकारियों की भूमिका की निष्पक्ष जांच की जाए।

वीडियो में युवक दावा करता है कि खारा गांव की सीमा से करीब दो घंटे अंदरूनी जंगल में सैकड़ों अवैध भट्टियां संचालित हो रही हैं और गांव के 100 में से लगभग 80 घरों के लोग इस अवैध धंधे से जुड़े हुए हैं।
#CMOHimachal #cmohimachalpradesh #spsirmour #Dcsirmour #shoaonta #dsppaonta #sdmpaonta #SukhwinderSinghSukhu #SukhwinderSingh