वन परिक्षेत्र अधिकारी पांवटा साहिब के निर्देश पर एक विशेष टीम ने खारा के जंगलों में अवैध शराब के खिलाफ दूसरे दिन भी अभियान चलाया।
कार्रवाई का नेतृत्व वन खंड अधिकारी गोरखपुर श्री अनवर सिंह ने किया। टीम में
वन खंड अधिकारी खारा श्री मुद्दसीर नज़र,
वनकर्मी हरि चंद,
वन मित्र अभिषेक, पूजा, शिवानी, शालू और नेहा शामिल रहे।
टीम ने आरक्षित वन लाईं के विभिन्न हिस्सों का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भाग 18, 20 और 24 में अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखी गई अवैध शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई।
कार्रवाई के दौरान कुल 6 भट्ठीयाँ और 9 ड्रमों में भरे लगभग 1320 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह ने कहा कि
➡️ “खारा के जंगलों में शराब माफिया के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।”
यह अभियान क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त संदेश माना जा रहा है।


















































