खनन के ओवरलोड ट्रक ने बढ़ाई मुसीबत, हज़ारों लोग जाम में फंसे

0
18

मार्कण्डेय पुल के समीप चंडीगढ़-देहरादून हाइवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

पांवटा साहिब —
खनन सामग्री से लदे ओवरलोड ट्रकों की लापरवाही एक बार फिर आमजन पर भारी पड़ी। वीरवार रात को चंडीगढ़-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मार्कण्डेय पुल के समीप एक भारी भरकम ट्रक के फंसने से कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इस जाम में कई कर्मचारी, व्यापारी और मरीज घंटों तक फंसे रहे, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक खनन सामग्री से ओवरलोड था और उसकी गति धीमी होने के कारण उसने संकरे पुल के निकट जाम की स्थिति बना दी। एक के बाद एक कई ट्रक व वाहन फंसते चले गए और देखते ही देखते हज़ारों लोग जाम में फंस गए।

स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी थीं। कई यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ा।

स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि ओवरलोड वाहनों पर समय रहते रोक नहीं लगाई गई, तो यह समस्या रोजमर्रा की ज़िंदगी को और अधिक प्रभावित करेगी।

“हर दिन यही हालत रहती है। पुल के पास न तो ट्रैफिक नियंत्रण है और न ही ओवरलोड ट्रकों की जांच। स्कूल के बच्चों को समय पर पहुंचाने में भारी दिक्कत होती है।”
— एक स्थानीय अभिभावक

प्रशासन की चुप्पी पर भी उठे सवाल
गौरतलब है कि यह इलाका पहले भी कई बार ओवरलोड वाहनों के कारण जाम की समस्या से जूझ चुका है, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। जनता ने चेताया है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो जन आंदोलन किया जाएगा।