कोटड़ी ब्यास में बार-बार बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान, नहीं हो पा रही सुनवाई

0
30

पाँवटा साहिब उपमंडल के कोटड़ी ब्यास क्षेत्र के निवासी लगातार हो रही बिजली कटौती से भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में दिन में कई-कई बार बिजली गुल हो जाती है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

बार-बार बिजली आने-जाने से घरों में लगे विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं, किसानों को सिंचाई में भी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि बिजली कटौती के कारण मोटर और पंप नहीं चल पा रहे हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग को अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है।

इस संबंध में शिकायत करने वालों में फूल सिंह, लेख राज, राजेश कुमार, नीरज कुमार, सुलेख चंद, राजकुमार, रूपिंदर सिंह सहित कई ग्रामीण शामिल हैं। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों में अनिल कुमार (उप-प्रधान), शशी बाला (BDC), सतीश, विद्या, किक्कर सिंह, रानो देवी, आशा देवी, शिवानी वार्ड मेंबर, कमल सिंह और देविंदर सिंह ने भी विभाग से जल्द समाधान की मांग की है।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया जाए, ताकि आम जनता और किसानों को राहत मिल सके।

वही इस बारे ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि विभाग को कई बार इस समस्या बारे अवगत कराया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है