कुंजा मंत्रालियों में फिर चोरी – साबिर अली की दुकान से 40 हजार का सामान गायब, पड़ोसियों पर आरोप!

0
19

पांवटा साहिब: कुंजा मंत्रालियों में फिर चोरी – साबिर अली की दुकान से 40 हजार का सामान गायब, पड़ोसियों पर आरोप!


पांवटा साहिब क्षेत्र के बुलंद कुंजा मंत्रालियों में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं।
स्थानीय दुकानदार साबिर अली S/O मेहंदी हसन, जो बेल्डिंग का काम करता है, ने बताया कि उसकी दुकान में पहले भी 3 बार चोरी हो चुकी है।

बीती रात चोरों ने लोहे की रॉड और हथौड़े से दीवार तोड़कर दुकान में घुसते हुए करीब 40,000 रुपये के सामान की चोरी कर ली।
साबिर अली ने पड़ोस के कुछ युवकों पर चोरी का आरोप लगाया है और पुलिस थाना पुरुवाला में शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग खौफ में हैं और रात में गश्त व सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।