किशनपुरा। सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। तिरंगे की शान में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पूर्व विधायक किरणेश जंग के नेतृत्व में मुख्यातिथि समाजसेवी रफ़ीक, उपाध्यक्ष करन, कांग्रेस पार्टी के चेयरमैन राजा, समाजसेवी अनिल शर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष निशु सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। बच्चों की देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों के साथ-साथ वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबलों के बाद विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और खिलाड़ियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने युवाओं को खेलों और शिक्षा में समान रूप से उत्कृष्टता प्राप्त करने की