कच्ची ढांक, एन.एच. 707 पर मरम्मत एवं बहाली कार्य जारी

0
126

आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को कच्ची ढांक, राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर सड़क की मरम्मत एवं बहाली का कार्य प्रगति पर है। सुरक्षा कारणों से प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक अथवा आज शाम तक इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

हल्के वाहन आवश्यक सावधानियों के साथ आवागमन कर सकते हैं। मार्ग पर तैनात पुलिस व प्रशासनिक कर्मचारी यातायात को नियंत्रित कर रहे हैं।

सभी वाहन चालकों एवं आमजन से अनुरोध है कि धैर्य व सहयोग बनाए रखें तथा प्रशासन द्वारा दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें।

— उपमंडल प्रशासन, पांवटा साहिब