मेलबर्न, 8 सितम्बर।
ऑस्ट्रेलिया की एक महिला एरिन पैटरसन (50 वर्ष) को अपने अलग रह रहे पति के तीन बुजुर्ग रिश्तेदारों की हत्या करने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। अदालत ने न्यूनतम 33 साल जेल की सजा तय की है, जो देश में किसी महिला को दी गई सबसे लंबी सजाओं में से एक है।
मामला क्या था
• जुलाई 2023 में पैटरसन ने अपने घर पर बीफ वेलिंगटन डिश में ज़हरीले डेथ कैप मशरूम मिलाकर तीन लोगों को परोसा।
• इसमें उसके पूर्व सास-ससुर गेल और डोनाल्ड पैटरसन तथा गेल की बहन हीदर विल्किन्सन की मौत हो गई।
• चौथे अतिथि हीदर के पति इयान विल्किन्सन कई हफ्तों तक अस्पताल में भर्ती रहे और किसी तरह बच तो गए, लेकिन गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ बनी हुई हैं।
अदालत का फैसला
• जुलाई 2025 में पैटरसन को तीन हत्या और एक हत्या के प्रयास का दोषी पाया गया।
• विक्टोरिया सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस क्रिस्टोफर बील ने कहा कि यह अपराध पूरी तरह सोच-समझकर और योजनाबद्ध तरीके से किया गया था।
• अदालत ने महिला के पछतावे की कमी और अपने ही रिश्तेदारों के साथ किए गए विश्वासघात को बेहद गंभीर माना।
• पैटरसन को तीन उम्रकैद की सज़ाएँ और साथ ही हत्या के प्रयास के लिए 25 साल की अलग सजा सुनाई गई, जो साथ-साथ चलेगी।
प्रभाव और प्रतिक्रिया
• अदालत ने तय किया है कि पैटरसन को कम से कम 33 साल बाद (2056 में) ही पैरोल का मौका मिलेगा। तब उसकी उम्र करीब 81 वर्ष होगी।
• इस मामले को ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, पूरी दुनिया में “लियोंगाथा मशरूम मर्डर केस” के नाम से जाना जाने लगा।
• पीड़ित परिवार के बचे सदस्य इयान विल्किन्सन ने अदालत में कहा कि उन्होंने पैटरसन को माफ कर दिया है और लोगों से दयालुता और सहानुभूति दिखाने की अपील की।