पांवटा सिविल अस्पताल के अंदर मेडिकल स्टोर की घोर लापरवाही
पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल परिसर के अंदर संचालित मेडिकल स्टोर पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। मरीजों और उनके तीमारदारों का कहना है कि उक्त मेडिकल स्टोर द्वारा एक्सपायरी डेट की दवाइयाँ खुलेआम मरीजों को दी जा रही हैं।
हैरानी की बात यह है कि यह मेडिकल स्टोर अस्पताल के अंदर स्थित है, जहाँ लोग जान बचाने की उम्मीद लेकर आते हैं, लेकिन यहाँ उन्हें इलाज के नाम पर ज़हर थमाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्टोर संचालक मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर बिना तारीख जांचे दवाइयाँ दे रहा है। यह न सिर्फ स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन है, बल्कि एक आपराधिक लापरवाही भी है।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।
• क्या बिना मिलीभगत के अस्पताल परिसर में यह सब संभव है?
• क्या मरीजों की जान की कोई कीमत नहीं?
अब मांग उठ रही है कि
✔️ मेडिकल स्टोर को तत्काल सील किया जाए
✔️ दवा सैंपल लेकर जांच करवाई जाए
✔️ दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो
अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी दिन यह लापरवाही किसी मरीज की जान ले सकती है।

















































