आपदा प्रभावित हिमाचल को पीएम से मिली 1500 करोड़ की सहायता

0
13

शिमला।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और पीड़ित परिवारों की पीड़ा को साझा करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है।

सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार की आपदा से जुड़ी विभिन्न मांगों को गंभीरता से सुना और उनसे संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की, जिसके लिए प्रदेश आभारी है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल इस समय भीषण आपदा की मार झेल रहा है। ऐसे कठिन दौर में केंद्र और राज्य मिलकर राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण की दिशा में कार्य कर सकते हैं तथा प्रभावित परिवारों के बीच आशा और विश्वास की नई किरण जगा सकते हैं।

प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये की फौरी सहायता की घोषणा को मुख्यमंत्री ने स्वागतयोग्य बताया और आग्रह किया कि इस राशि को विशेष आपदा पैकेज के रूप में प्रदान किया जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी आशा जताई कि केंद्र सरकार वन भूमि से जुड़े नियमों में आवश्यक संशोधन, सड़क निर्माण में टनलिंग तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र निर्णय लेगी।