अवैध खनन पर Paonta Sahib पुलिस का शिकंजा जारी, बीती रात 6–7 टिपर किए सीज़

0
40

पाँवटा साहिब में अवैध खनन के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बीती रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से खनिज परिवहन में लगे करीब 6 से 7 टिपरों को मौके पर पकड़कर सीज़ कर दिया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में रात के अंधेरे में अवैध खनन सामग्री का परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की, जिसमें नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर टिपरों को सीज़ किया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।