अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम में तपिंदर सिंह सैनी की नियुक्ति, पांवटा साहिब में खुशी की लहर

0
103

हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम में तपिंदर सिंह सैनी की नियुक्ति, पांवटा साहिब में खुशी की लहर
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी करते हुए जिला सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र से संबंध रखने वाले श्री तपिंदर सिंह सैनी को हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का गैर-सरकारी निदेशक (Non-Official Director) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति राज्यपाल द्वारा निगम के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन एवं आर्टिकल्स की धारा 69 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।
सरकारी अधिसूचना के अनुसार, तपिंदर सिंह सैनी का कार्यकाल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नामांकन की तिथि से दो वर्षों का होगा। इस नियुक्ति को सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और अल्पसंख्यक वर्ग के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सरकार का एक अहम कदम माना जा रहा है।
यह आदेश 14 जनवरी 2026 को शिमला से जारी किया गया, जिस पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) श्याम भगत नेगी, आईपीएस के हस्ताक्षर हैं। आदेश की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव, सभी विभागाध्यक्षों एवं संबंधित अधिकारियों को सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दी गई है।
तपिंदर सिंह सैनी की इस नियुक्ति से पांवटा साहिब सहित पूरे सिरमौर जिले में हर्ष का माहौल है। स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और गणमान्य लोगों ने इसे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताते हुए आशा व्यक्त की है कि उनके अनुभव और सक्रिय भूमिका से निगम की योजनाओं को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी तथा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण से जुड़े कार्यों को नई दिशा प्राप्त होगी।