भारतीय वाल्मीकि समाज का वार्षिक कार्यक्रम अमृतसर मे आयोजित हुआ जिसमे भारत के कोने कोने से लोग पावन वाल्मीकि तीरथ पर नतमस्तक हुए जिसमे यह निर्णय लिया गया जिस से इलाक़े मे ख़ुशी का माहौल है लडडू उज्जैन वाल के घर व व्हाट्सएप ओर फोन कॉल के माध्यम से लगा तांता
आपको बता दे अमन उज्जैन वाल लडडू राजनीति में अच्छी पकड़ रखते है जिसको देखते हुए संगठन यह निर्णय किया गया
अमित कुमार पांवटा साहिब
वाल्मीकिन समाज का सबसे बड़ा धार्मिक सामाजिक संगठन भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजिट्ट) भावाधस का अमन उज्जैनवला लड्डू प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड (राजनीति विंग) नियुक्त करने पर भावाधस के सर्वोच्च निर्देशक परम आदरणीय स्वामी चन्द्रपाल अनार्य जी, मुख्य संचालक वीरश्रेष्ठ नरेश धिंगान जी, राष्ट्रीय मुख्य निर्देशक वीरश्रेष्ठ ओ.पी. कल्याण जी, राष्ट्रीय महामंत्री दिनेश गहलोत जी एवं सभी केंद्रीय पदाधिकारियो का विशेष आभार धन्यवाद।