अगर आप भी अर्जी लगाना चाहते है तो मंगलवार को करे यह उपाए- बाबा बागेश्वर

0
185

अगर आप बागेश्वर धाम दरबार नहीं पहुंच पा रहे हैं और घर बैठे अर्जी लगाना चाहते हैं तो इसके लिए सिर्फ मंगलवार को आपको अपने घर पर लाल वस्त्र में नारियल को बांधकर अर्जी को अपने पूजा स्थल पर रख देना है।

इसके बाद “ॐ बगेश्वराय नमः” की एक माला करें।

अब अगर बागेश्वर बाबा की कृपा हुई तो आपकी अर्जी स्वीकार कर ली जाएगी।