आम आदमी पार्टी की हिमाचल विरोधी नीतियों के विरुद्ध आप पार्टी के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर व ऊना के अध्यक्ष इक़बाल सिंह ने भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में थामा BJP का दामन।

ये बताई वजह:- (AAP हिमाचल के पूर्व अध्यक्ष अनूप केसरी द्वारा सांझा किया गया संदेश)👇🏻

सभी साथियों को मेरा नमस्कार जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैंने आज आहत हो कर आम आदमी पार्टी जिसको मैंने अपने खून पसीने से सींचा था को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली है। जिस पार्टी को अपने खून पसीने से सींचा था ना ही मैं उसको धोखा देना चाहता ना ही मैं अपने कार्यकर्ता को धोखा देना चाहता हूं। मेरा आम आदमी पार्टी के प्रभारी दुर्गेश पाठक , दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सतिन्द्र जैन, सतिन्द्र तोंगर, बिपिन राय ने ओबीसी होने की वजह से शोषण करना शुरू कर दिया था। जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता हूँ।पिछले लगभग 15-20 दिनों से हिमाचल के इंचार्ज व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री श्री सतेंद्र जैन जी व प्रभारी दुर्गेश पाठक जी और आम आदमी पार्टी के दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन जी हिमाचल में आकर बैठे थे लेकिन किसी ने भी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष या जमीन से जुड़े कार्याकर्ताओं से बात करने की जहमत नहीं उठाई जिससे मैं बहुत आहत हुआ। हमने पिछले 7 सालों से लगातार पार्टी की सेवा की है और संगठन को खड़ा किया है लेकिन मेरी अनदेखी मतलब कार्यकर्ता की अनदेखी यह मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता इसलिए आप सब से क्षमा चाहता हूं और आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here