सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष पर 26 अगस्त, 2022 को श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र तथा शिलाई विधानसभा क्षेत्र में समारोह आयोजित किए जाएंगे जिसमें मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उपायुक्त आज यहां उपायुक्त कार्यालय के सभागार में इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को प्रातः 11 बजे श्री रेणुका जी के मेला मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जबकि इसी दिन दोपहर बाद शिलाई में लोक निमार्ण विभाग के विश्राम गृह में कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने जानकारी दी कि इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई जाएगी जोकि प्रदेश की पिछले 75 वर्ष की विकास गाथा का व्याख्यान करेंगी। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में सरकार की विभिन्न जन हितैषी योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, सहायक आयुक्त घनश्याम दास शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-
हिमाचल गठन के 75 वर्ष पूरे होने पर 26 अगस्त को श्री रेणुका जी व शिलाई में आयोजित होंगे कार्यक्रम
1 Comment
1 Comment
Wow, marvelous weblog structure! How long have you ever been running a blog for?
you made running a blog glance easy. The overall look of your website is great, as
smartly as the content! You can see similar here sklep online