पांवटा साहिब : कमीशन खोरी के आरोपो में घिरे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर गुप्ता प्रमोशन होने पर तबादला होने का करवा रहे ड्रामा
डिलवरी के समय ऐन मौके पर कर देता है महिलाओं को रेफर
कमीशन खोरी के आरोपो में घिरे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर गुप्ता प्रमोशन होने पर तबादला होने का करवा रहे ड्रामा करवा रहे है जबकि कई डॉक्टरों को प्रमोशन होने के बाद तबादला किया गया है सिर्फ सुधीर गुप्ता ही अपने चुनिंदा हॉस्पिटल के कृमचारियों के द्वारा अपना ट्रांसफर रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं और कुछ लोगों को इकट्ठा कर कर अस्पताल के बाहर ड्रामा करवा रहे हैं बताया जा रहा है कि डॉक्टर यहां से जाना नहीं चाहता और शायद अपनी प्रमोशन भी ना ले वहीं कई महिलाओं का कहना है कि अस्पताल में महिला स्त्री रोग विशेषज्ञ होनी चाहिए क्योंकि कई महिलाएं जेंट्स डॉक्टर को अपनी समस्या बताने और अपनी समस्या दिखाना नही चाहती है
आरोप है कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुधीर गुप्ता ने दर्जनों महिलाओं को ये बोल के रेफर किया था कि बच्चे का दम घुट रहा हैं बच्चे और मां को खतरा है इसको जल्दी से जल्दी बड़े हॉस्पिटल ले जाओ । लेकिन ऐसा कुछ नही होता था और तो रास्ते में 108 एंबुलेंस में नॉर्मल डिलीवरी हो जाती थी ।
लोग ये कहने लगे है कि यदि डिलीवरी करवानी है तो हॉस्पिटल की बजाये 108 एम्बुलेंस में करवा लो | जी हा क्यूंकि सरकारी डॉक्टरो के तो इतने बुरे हाल हो गये है की जिस डिलीवरी के लिए सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब से ये कहकर रेफर कर दिया जाता है कि सर्जरी होगी उसी डिलीवरी को एम्बुलेंस कर्मी नार्मल डिलीवरी करवा देते है |
और इस मामले में पांवटा साहिब के हॉस्पिटल का तो बुरा हाल है यहाँ तेनात एक डॉक्टर जो अपने आप को बड़ा गायनी का बड़ा डॉक्टर बताते है बिलकुल समय पर या तो सर्जरी बता देते है लेमन हॉस्पिटल जाने की सलाह देते है जैसे लेमन हॉस्पिटल में उसकी कोई सेटिंग हो | यहाँ तक की अल्ट्रासाउंड के लिए भी एक खास नर्सिंग होम का नाम लिखा जाता है | यदि पर्ची देखी जाये तो एक खास कम्पनी की दवाई ही लिखी जाती है | इस विषय पर स्वास्थ्य निदेशक तक तक शिकायत जा चुकी है | वही बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने मोहाली चंडीगढ़ में करोड़ों रुपए की संपत्ति भी इकठी कर ली है जिसकी भी जांच की जानी चाहिए