आज जिला सिरमौर में खेल के क्षेत्र में अनेकों ऐसे नामी चेहरे निकलें है जिन्होंने अलग-अलग खेल के क्षेत्र में अपनी पहचान राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई है और आज भी वह दस्तूर जारी है जिसमें की अनेकों खिलाड़ी ने हमारे सिरमौर का नाम रोशन किया है हम सभी को गौरवान्वित महसूस करवाया है जिसमें की मुख्यता ग्रेट खली उर्फ दलीप राणा जिन्होंने रेसलिंग के क्षेत्र में दुनिया में अपना नाम विख्यात कर दिया जिन्होंने शिमला में मजदूरी से लेकर इतने बड़े पैमाने पर संघर्ष किया ओर आज हम सब के लिए एक प्रेरणा स्रोत बने हैं संग्राम सिंह जो क्रिकेट में एक नामी चेहरा रहा, कब्बड्डी में शिलाई से प्रियंका नेगी, पुष्पा राणा,रीतू नेगी, मैराथन में सुनिल शर्मा, पेसोपोल में प्रकाश ठाकुर, क्रिकेट में टोली भाई जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था सिरमौर में अनेकों ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे हैं और आज भी लाखों खिलाड़ी अपना हुनर और जौहर दिखाने के लिए तटस्थ हैं परन्तु हम अगर उनके पूर्व के जीवन और बिडबनाओ की बात करें तो तकरीबन सभी खिलाड़ियों की एक ही बिडबना देखने ओर सुनने को मिलती हैं कि हमारे सिरमौर में खेल सुविधाओं का एक अपार अभाव है जिसके कारण हमें दूसरे जिले या दूसरे प्रदेश में मजबूरन जाना पड़ता है जहा हर वह खिलाड़ी नहीं जा सकता जिसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है और जितने भी हमारे सिरमौर के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे हैं उनके पीछे उनकेे माता पिता की आर्थिक सहायता सबसे बड़ी भूमिका रही है जहां उन्होंने अपनी छुपी हुई प्रतिभा को निखारने और तराशने का काम बखूबी निभाकर सिरमौर ओर प्रदेश का नाम रोशन किया परन्तु यहां एक बड़ा सवाल यह है अगर जिला सिरमौर में एक अच्छी खेल सुविधा उपलब्ध होती हर उन अच्छे अच्छे खिलाड़ियों को घर-द्वार यह सब सुविधाएं उपलब्ध हो जाती ओर एक बड़ा सवाल कि जिन खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है या नहीं थी वह प्रतिभा तो कहीं ना कहीं गुमनामी के शिकार हो गए जो अपने प्रदेश और देश के लिए बहुत बड़ा योगदान दिखाते आज एक बहुत बड़ा सवाल ओर आस यह भी है कि हिमाचल प्रदेश की नई सरकार ओर हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ओर जेसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र से ठाकुर हर्षवर्धन चौहान का मंत्री बनना लगभग तय है तो यह सिरमौर के लिए एक आस ओर उम्मीद जरूर क़ायम रहती है कि वह सिरमौर में खेल सुविधाओं के अभाव की पूर्ति जरूर अपने कार्यकाल में करेंगे और उन तमाम खिलाड़ियों को भी उम्मीद है जो आज विभिन्न खेल क्षेत्रों में अपने खेल को निखारने का काम कर रहे हैं और भविष्य में ऐसे अनेकों खिलाड़ियों के लिए एक आस ओर उम्मीद कि किरण जागेगी आज जहां भारत सरकार खेल के क्षेत्र में अनेकों ऐसे ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहीं हैं जहां खेल के माध्यम से ही खिलाड़ियों की पहचान,रूतवा, ओर विभिन्न विभागों में अच्छे अच्छे पदों पर नियुक्ति हो रही है और इससे भी बढ़कर है कि हम खेल के माध्यम से हष्ट पुष्ट और निरोगी बनें रहते हैं और नशें से दूर रहकर अपनी निरोगी काया को राष्ट्र निर्माण में लगाने का पुनित कार्य करना चाहिए अगर हिमाचल प्रदेश सरकार जिला सिरमौर में खेल सुविधाओं की जरूरत पूरी करतीं हैं तो यकीनन सिरमौर से अनेकों ऐसे ऐसे खिलाड़ी निकलेंगे जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे ओर सिरमौर के सभी प्रतिष्ठित खिलाड़ियों की सबसे बड़ी मांग अगर कुछ रहीं हैं तो वह है कि सिरमौर में खेल सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएं यहां खेल होस्टल, अच्छे अच्छे खेल मैदान,अच्छे स्तर के कोच,फिजियो ओर खेल छात्रवृत्ति इत्यादि की सुविधाएं दी जाएं ताकि खिलाड़ी को बहार ना जाकर सिरमौर में ही अच्छी सुविधा मिलती रहे जेसे कि धर्मशाला, हमीरपुर, विलासपुर, शिमला और बाहरी राज्यों में तमाम वह सुविधाएं उपलब्ध है जिसकी एक खिलाड़ी को दरकार रहतीं हैं कृपया हिमाचल प्रदेश की नई सरकार से हाथ जोड़कर प्रार्थना और उम्मीद है कि आप इस विषय पर जरूर कुछ संज्ञान लेंगे ताकि हम सभी सिरमौर वासीयों के लिए एक नई सौगात ओर उम्मीद की किरण लेकर आएंगी। लेखक-हेमराज राणा
AMH News
AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।