लग्जरी कार से 54 किलोग्राम चुरापोस्त ( डोडे) बरामद, 4 गिरफ्तार

नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त करवाई में पुलिस को गुप्त सूत्रो से सुचना मिली कि एक गाडी नम्बर HR14P-9300 CRETA जिसमे काफी मात्रा मे चुरापोस्त/डोडे हो सकते है जो पांवटा साहिब से माजरा की ओर आ रही है। जिस पर यह मय मुलाजमान के ब्राये नाकाबंदी करने मेलियो पहुँचे। थोडी देर बाद एक गाडी मुताबिक मुखबरी आई जिसे रोका गया ।

गाडी के अंदर चालक सहित 4 व्यक्ति बैठे थे जिनके नाम व पता पूछे गए। जिन्हौने अपने अपने नाम क्रमशः 1 विशाल शर्मा पुत्र श्री सांवरिया लाल निवासी गांव , डा0 व तह0 डुंगला जिला चितौडगढ राजस्थान व उम्र 29 वर्ष (2) शंभूलाल मीणा पुत्र श्री कानू लाल निवासी गांव खेडा अलीराज डा0 पीराना तहसील डुंगला जिला चितोडगड राजस्थान व उम्र 21 वर्ष (3) जितेन्द्र पुत्र श्री सुरजीत सिंहनिवासी गांव व डा0 मनोहरपुर तहसील व जिला जिंद हरियाणा

उम्र 30 वर्ष व चौथे व्यक्ति ने अपना नाम सतु जोगी पुत्र श्री छगनलाल निवासी गांव आमलिया जी का खेडा तहसील डुंगला जिला चितौडगड राजस्थान व उम्र 16 वर्ष बतलाए जिसके बाद गाडी उपरोक्त की तलाशी गवाहो की मौजुदगी मे ली गई। दौराने तलाशी गाडी की डिक्की मे से तीन बोरु प्लास्टिक ब्रामद हुए जिन्हे खोलकर चैक किए गए जो ब्रामदा तीनो बोरू के अंदर चुरापोस्त/डोडे पाए गए

जिन्हे तोला गया जो तोलने पर ब्रामदा चुरापोस्त/डोडे का कुल वजन 54.402 कि0ग्रा0 पाया गया। चारो आरोपीगणो के खिलाफ पुलिस थाना माजरा मे NDPS ACT के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा चारो आरोपीगणो से पूछताछ जारी है।

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

दून प्रेस क्लब ने कविता के माध्यम से मनाया हिंदी दिवस

पैथोलोजी लैब द्धारा गलत रिपोर्ट देना पड़ सकता है भारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *