रक्षाबंधन पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई इको फ्रेंडली राखियों का इस्तेमाल करें जिलावासी – राम कुमार गौतम

नाहन 02 अगस्त – उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज नाहन के डीआरडीए परिसर में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर राम कुमार गौतम ने बताया कि आगामी रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए जिला सिरमौर के कई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा इको फ्रेंडली राखियां तैयार की गई हैं। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वह रक्षाबंधन त्यौहार पर केवल इको फ्रेंडली राखियों का ही इस्तेमाल करें ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ जिला में इको फ्रेंडली राखियां बनाने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अच्छी आमदनी प्राप्त हो सके।
उपायुक्त ने बताया कि इको फ्रेंडली राखियों में गेंदा, सरसों व अन्य बीजों का इस्तेमाल किया गया है ताकि उपयोग के बाद इन्हें गमलों में डालकर पौधे उगाए जा सकें। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाई गई इन राखियों की बिक्री हेतु दिल्ली गेट व बड़ा चौक पर स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिला विकास ग्रामीण अभिकरण महिलाओं द्वारा बिक्री के बाद बचे हुए राखियों को खरीदेगा और और इन राखियों को पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को उचित दामों पर बेचेगा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है जिसके लिए सितंबर माह तक जिला सिरमौर में कार्यरत स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए अच्छे उत्पादों को फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसे ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि उनके उत्पादों को अच्छे मार्केटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध हो सकंे और महिलाओं को अच्छी आमदनी भी हो।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार यादव, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण अभिषेक मित्तल, संयुक्त निदेशक जिला उद्योग केन्द्र नाहन जी सी चौहान परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय आजीविका मिशन विनीत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
.0.

AMH News

AMH News एक प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है, जो ताजगी और सटीकता के साथ देश-विदेश की ताज़ा घटनाओं और मुद्दों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल राजनीति, खेल, बॉलीवुड, समाज, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित समाचारों का अद्यतन प्रसारण करता है।

More From Author

अनिंदर सिंह नॉटी ने किया फिर धमाका भाजपा को सबसे अधिक बढ़त दिलाने वाले बूथ ज्वालापुर की जड़ में की बड़ी सेंधमारी

नाहन आईटीआई में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, ऊर्जा मंत्री ने मेले में शिरकत कर चयनित युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *