सिरमौरी ताल में पीड़ित परिवारों के बच्चों को मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा मेरा गांव मेरा देश एक सहारा योजना के साथ जोड़ा गया है तथा बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए मदद करने का आश्वासन दिया गया है।
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा नेहरू युवा सामुदायिक भवन राजबन में जाकर बच्चों संग स्वतंत्रता दिवस मनाया गया तथा बच्चों से मेरे गांव के ऊपर प्रस्ताव भी लिखवाया गया तथा बच्चों को तिरंगा झंडा भेंट किया गया।
बच्चों के द्वारा युवा एवं खेल विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के पदाधिकारियों सहित तिरंगा झंडा तथा मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था की विवरणिका भी भेंट की गई।
इस मौके पर उनके साथ श्री रेणुका जी विधायक विनय कुमार नाहन विधानसभा विधायक अजय सोलंकी ,पांवटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी , पांवटा सहित पूर्व विधायक किरनेश जंग, कांग्रेस युवा नेता अवनीत सिंह लांबा मौजूद रहे।
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के साथ सिरमौरी ताल पीड़ित परिवारों के बच्चों से मिले युवा एवं खेल विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह
1 Comment
1 Comment
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.com/pt-PT/register?ref=DB40ITMB