मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था आज रविवार को सिरमौरी ताल गांव में बादल फटने से प्रभावित हुए परिवारों से मिले तथा उनके बच्चों संग खुशियां बांटी।
बच्चों को संस्था के द्वारा नए कपड़े , बिस्किट व पढाई लिखाई के लिए कापी, पेन,पेंसिल,कलर्स,ड्राइंग फाइल इत्यादि उपलब्ध करवाई गई।
तथा वहां पर रह रहे बच्चों से दोस्ती की गई तथा उन्हें कहा गया कि उन्हें पढ़ाई सम्बंधित किसी भी सामग्री या मदद की जरूरत है तो वह हमारी संस्था से संपर्क कर सकते हैं।
वहां मौजूद लोगों से उस काली रात की दास्तान सुन कर रुह कांप गई कि किस तरह से सिरमौर पर ताल में बादल फटने से इतना भयंकर मंजर दिखाई दिया कि विनोद के अलावा सभी उस परिवार के सदस्य काल का ग्रास बन गए।
हमारी व वहां मौजूद सभी लोगों की भगवान से यही प्रार्थना है कि ऐसा भयानक मंजर किसी को नहीं दिखाएं।