500 करोड़ की लागत से अग्रोहा में बनेगा भव्य मंदिर
118 किलो शुद्ध चांदी से बनेगी महा लक्ष्मी की प्रतिमा

विशेष रूप से अग्रवाल समाज के धर्मगुरु आचार्य नर्मदा शंकर जयपुर वाले उपस्थित रहे धर्म गुरु देश भर में 162 अग्र भागवत कर चुके हैं

उन्होंने बताया कि देश भर में 11लाख किलोमीटर तय करेगी यह रथ यात्रा एक साथ 18 रथ कर रहे हैं देश भर में यात्रा
बिना किसी पिलर सरिए के बनेगा यह मंदिर ..

सी वी सोमपुरा आरकेटेकट के द्वारा अक्षरधाम मंदिर की तरह बनेगा भव्य मंदिर…108 मीटर होगी मंदिर की लंबाई,चौड़ाई व ऊंचाई …

इस मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ,, माजरा गांव के संयोजक अनूप अग्रवाल, संजीव गुप्ता, सतीश अग्रवाल, नीरज बंसल, विवेक गुप्ता, माजरा महिला मंडल के सदस्य पंचायत प्रधान दीपिका खंडूजा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष कुलदीप खंडूजा व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here