शिमला, 28 अप्रैल (ब्यूरो): भीम आर्मी भारत एकता मिशन हिमाचल प्रदेश रवि कुमार दलित स्वर्ण व दलित शब्दों के इस्तेमाल पर पाबंदी की मांग की है। वीरवार को शिमला में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय अनुसूचित जाति वर्ग योजनाओं की समीक्षा बैठक में उन्होंने यह मामला उठाया। बैठक में रवि कुमार दलित ने अनुसूचित जाति के लोगों को शिमला नगर निगम की दुकानों को लेकर जानकारी लेनी चाहिए उन्हें उसमें आरक्षण मिल रहा है या नहीं क्योंकि शिमला के अंदर जो दुकानें तैयार हुई उन दुकानों मैं नियमों को दरकिनार किया जा रहा है। उन्होंने राजनीतिक दलों द्वारा एससी, एसटी व ओबीसी के लोगों को ओपन सीट से चुनाव लड़ने का टिकट न देने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने बैठक में लोक सभा व विधान सभा में 30 फीसदी महिला आरक्षण के लंबित होने के साथ साथ अनुसूचित जाति के कई अन्य मुद्दों को भी आयोग के अध्यक्ष के समक्ष उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here